झारखंड दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, CM हेमंत से मांगा सहयोग

रांची: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, रांची के दौरे पर हैं. आज दोनों सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बैठक करेंगे. मुलाकात के बाद केजरीवाल, भगवंत मान और हेमंत सोरेन संयुक्त रूप दोपहर 2:00 बजे सीएम आवास पर मीडिया को संबोधित करेंगे. बता दें कि अरविंद केजरीवाल विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने दोनों मुख्यमंत्रियों का स्वागत किया. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के अलावा आम आदमी पार्टी से राज्यसभा संसद राघव चड्डा, दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी और राज्यसभा संसद संजय सिंह ने भी सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की.

https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1664541549005520897?s=20

विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण के लिए लाये गये केंद्रीय अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं. शीर्ष अदालत ने 11 मई को फैसला देते हुए दिल्ली सरकार को सभी अधिकारियों के तबादला और पदस्थापना करने की शक्ति प्रदान की थी. जिसके बाद भारत सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर दोबारा उपराज्यपाल को कार्यकारी नियंत्रण दे दिया था. कोर्ट के इस फैसले के बाद अध्यादेश जारी किये जाने के छह महीने के भीतर केंद्र को इसकी जगह लेने के लिए संसद में एक विधेयक लाना होगा. केंद्र सरकार इसकी तैयारी कर रही है, इसकी तैयारी में अरविंद केजरीवाल भी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं ताकि इस अध्यादेश रोका जा सके.

एमके स्टालिन से भी की थी मुलकात

अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण के लिए लाये गये केंद्रीय अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान 2 जून को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात बेहद खास होगी. इस मुलाकात में सिर्फ अध्यादेश के साथ ही देश की राजनीति और आने वाले लोकसभा के चुनाव में विपक्ष की भूमिकाओं पर भी चर्चा होगी. विपक्षी एकता के कायवाद में लगे केजरीवाल ने इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से भी मिलकर सहयोग की मांग की थी.

ये भी पढ़े: दुमका के मजदुर की बेंगलुरु में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार