



विकी कौशल और सारा अली खान अपनी फिल्म जरा हटके, जरा बचके के प्रमोशन के दौरान साथ दिखे और दोनों ही काफी खुशनुमा अंदाज में दिखें.
विकी कौशल ने वाइफ कैटरीना कैफ को लेकर किए खुलासे
प्रमोशन के दौरान विकी कौशल ने वाइफ कैटरीना कैफ को लेकर कुछ खुलासे किए. दोनों ही बॉलीवुड के पावर कपल हैं. अक्सर दोनों को इवेंट शोज में एक दूसरे की तारीफ करते हुए देखा जाता है. दुनिया के सामने अपने प्यार को इजहार करते हुए देखा जाता हैं.
विकी कौशल से पूछा गया उनकी सेलिब्रिटी क्रश कौन है?
जरा हटके,जरा बचके फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म के स्टार कास्ट विकी कौशल और सारा अली खान अलग-अलग शहरों में इवेंट करते नजर आए. हाल ही में इंटरव्यू में विकी कौशल से पूछा गया उनकी सेलिब्रिटी क्रश कौन है? इस पर विक्की का रिएक्शन देखने लायक था. विक्की ने कहा “मेरी धर्मपत्नी” यह सुनते ही ऑडियंस विकी को चियर करने लगे और सारा भी मुस्कुराने लगी. जब सारा से भी यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने विकी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मेरी सेलिब्रिटी क्रश भी कैटरीना ही है.
https://twitter.com/kaifkaushal/status/1664451106997686272?s=20
Shivangi : Your Celebrity Crush?
Vicky : Meri Dharam Patni😂❤️
Sara : Mere liye bhi inki dharam patni! 😂❤️
They're so cute!!!! I can't!!!! #VickyKaushal #SaraAliKhan #ZaraHatkeZaraBachke pic.twitter.com/sqrV0zNpKx
— Tans (@kaifkaushal) June 2, 2023
विक्की – कैटरीना की शादी :
विक्की और कैटरीना की शादी काफी सुर्खियों में रही थी. कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान में रचाई थी शादी . फैंस यह न्यूज़ सुनते ही काफी खुश हुए, और दोनों को काफी प्यार मिला. शादी से पहले कुछ समय तक दोनों ही रिलेशनशिप में रहे थे.
ऐसे शुरु हुई लव स्टोरी
दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत तब हुई थी, जब कैटरीना ने कॉफी विद करण में कहा था कि ऑन स्क्रीन मेरी जोड़ी विक्की के साथ अच्छी लगेगी. इसके बाद से ही मीडिया में इनकी अफेयर की खबरें आने लगी थी और फैंस को काफी इंतजार था दोनों को साथ देखने का. हालांकि शादी से पहले उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था.
ये भी पढ़े : सिद्धू कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी में अवैध बहाली का मामला, छात्रों का हंगामा
ये भी पढ़े :पहलवानों के समर्थन में आई आयुष्मान खुराना की Wife, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
ये भी पढ़े :झारखंड दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, CM हेमंत से मांगा सहयोग
ये भी पढ़े : दुमका के मजदुर की बेंगलुरु में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
ये भी पढ़े : मशहूर भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को छपरा में हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली