इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव बना हादसे की वजह : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

बालासोर: ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 288 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है वहीं 1000 से भी ज्यादा लोग घायल हैं. रेलवे के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ियों के बीच टक्कर रोकने वाला कवच सिस्टम इस रूट पर मौजूद नहीं था. हालांकि रेल मंत्री ने इसका खंडन किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हमारा फोकस अभी मरम्मत पर है. बुधवार तक मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा और इस रूट में ट्रेन का चलन वापस से शुरू किया जा सकेगा.

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ हादसा 

हादसे की जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया की “रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है और जांच रिपोर्ट आने दीजिए, लेकिन हमने घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली है. यह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ है. अभी हमारा फोकस बहाली पर है.”  बता दें की इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम वह होता है, जिसमें ट्रेन का ट्रैक तय किया जाता है. रेल मंत्री ने आगे कहा की इस हादसे के मूल कारण का पता लगा लिया गया है. पीएम मोदी ने कल घटनास्थल का निरीक्षण किया था. हम आज ट्रैक को बहाल करने की कोशिश करेंगे. सभी शव निकाल लिए गए हैं. हमारा लक्ष्य बुधवार सुबह तक मरम्मत का काम खत्म करने का है ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ना शुरू हो सकें.

https://twitter.com/ANI/status/1665214394517815298?s=20

 

प्रधानमंत्री भी घटनास्थल पर पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम करीब 4 बजे घटनास्थल पहुंचे. स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेने वे अस्पताल में घायलों से भी मिले. उन्होंने कहा कि दुर्घटना का जो भी दोषी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. हम इस घटना से सबक लेंगे और व्यवस्था को सुधारेंगे. वहीं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी हादसे को लेकर शोक प्रकट कर कहा की “ओडिशा में भीषण ट्रैन हादसे से बहुत दुखी हूँ, सभी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी सहानभूति और संवेदनाएं व्यक्त करती हूं.

रेलवे की ओर से अलग-अलग स्टेशन पर जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार: 9903370746

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी बालासोर पहुंची

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इधर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी बालासोर पहुंची हैं. उन्होंने प्रभावितों के लिए राज्य की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया. वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात की.घटना के बाद तमिलनाडु के तीन मंत्री ओडिशा पहुंचे हैं.

कई वैश्विक नेताओं ने भी जताई संवेदना

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हादसे को लेकर शोक जताया है. व्हाइट हाउस ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, हमारी संवेदनाएं हादसे के पीड़ितों के साथ हैं. जो बिडेन के अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रो, जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित कई वैश्विक नेताओं ने इस भीषण हादसे को लेकर अपनी संवेदना जतायी है.

 

ये भी पढ़े: विकास की रोशनी से बहुत दूर और मजबूर आदिवासी : बंधु तिर्की