



चाईबासा: मझगांव प्रखंड के घोडाबंधा पंचायत के बुरुईकुटी गांव मे जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. 15 दिनों के अंदर तीसरी बार जंगली हाथियों का झुंड गांव में घुस आया है. हाथी गरीब ग्रामीणों का घर को तोड़ रहे हैं और उसमें रखे धान चावल भी खा जा रहे हैं. किसानों द्वारा लगायी गयी सब्जी की खेती को भी जंगली हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 16 जंगली हाथियों का झुंड मझगांव प्रखंड के पोखरिया जंगल के आसपस डेरा जमाए हुए हैं. तीन दिन पहले ही जंगली हाथियों के झुंड ने गांव में कोहराम मचाते हुए आधा दर्जन से अधिक घरों को तोड़कर उसमें रखे धान चावल एवं सामग्री को नुकसान पहुंचा दिया था. अब फिर उसी गांव में हाथी दिन में आ पहुँच रहे हैं.
नजदीक के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं हाथियों का झुंड
हाथियों के झुंड के उत्पात के कारण क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. जंगल से सटे घरों के लोग अपने घर को छोड़, दूसरों के घरों में जाकर पनाह ले रहे हैं. क्षेत्र के ग्रामीण रतजगा करने को विवश है. जिसके कारण सैकड़ों परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें की अब भी हाथियों का झुंड नजदीक के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं. पंचायत के मुखिया विवेकानंद पुर्ति ने पीड़ित परिवारों को तत्काल जरूरत के लिए मदद कर वन विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. मुखिया ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी है.
ये भी पढ़े: इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव बना हादसे की वजह : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
ये भी पढ़े: बालासोर रेल हादसे में झारखंड के भी 30 लोग घायल, दो लापता
ये भी पढ़े: विकास की रोशनी से बहुत दूर और मजबूर आदिवासी : बंधु तिर्की
ये भी पढ़े: Odisha Train Accident : PM Modi जाएंगे दुर्घटनास्थल, घायलों से करेंगे मुलाकात