सोनाराम सोरेन की अध्यक्षता में शिव मन्दिर प्रांगण में आयोजित की गयी बैठक, संगठन की मजबूती को लेकर हुई वार्ता

साहेबगंज: भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष सोनाराम सोरेन की अध्यक्षता में रविवार को बोरियो विधानसभा क्षेत्र के कुशुमघाटी मंडल के आमझौर शिव मन्दिर प्रांगण में बैठक आयोजित की गई. मंच का संचालन महामंत्री उत्तम कुमार मंडल ने किया. कार्यक्रम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी एंव पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित व वंदे मातरम् गा कर शुभारंभ किया गया.

संगठन की मजबूती को लेकर हुई वार्ता

इस बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष कमेटी की समीक्षा कर संगठन की मजबूती को लेकर वार्ता की और केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल विकास तीर्थ यात्रा कार्यक्रम एंव सोशल मिडीया सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ताला मरांडी, पूर्व प्रत्याशी सिमोन मालतो, बीजेपी नेता सलखु सोरेन, एसटी (ST) मोर्चा गोड्डा के जिला अध्यक्ष प्रमोद सोरेन, अनिता सोरेन, रेनुका मुर्मु, रविंद्र टुडू, गमालीयल हेंब्रम, सुभाष मुर्मु और मंडल के सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे.

ये भी पढ़े: इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव बना हादसे की वजह : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव