पहलवानों के समर्थन में आई आयुष्मान खुराना की Wife, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

रैसलर्स प्रोटेस्ट:

काफी लंबे समय से पहलवानों का जंतर मंतर पर प्रदर्शन हो रहा है पहलवानों के समर्थन में नेताओं का आना तो आम बात है लेकिन अब बॉलीवुड के कुछ दिग्गज स्टार और टीवी स्टार आगे आए हैं .इसी बीच एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप का भी नाम जुड़ गया है.

जानिए क्या कहा ताहिरा कश्यप ने:

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने पहलवानों के विरुद्ध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए 2 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में एक्टर की पत्नी ने अपनी लिखी हुई एक कविता के जरिए देश के पहलवानों को समर्थन दिया है. ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. ताहिरा अपनी कविता से निशाना साधते हुए  कहती हैं “पेपर सौंपने और शर्म से पीछे हटने के लिए संघर्ष कर रही हमारी महिला पहलवानों की सुर्ख़ियों ने खेल को बदल दिया.” इस वीडियो में वह यह भी कह रही है कि अपनी बेटी और बेटे के बीच कभी फर्क नहीं किया है. उन रेस्लर्स को देखते हैं जिन्हें वे नेशनल हीरो के रूप में एड्रेस करती हैं.

अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए ताहिरा आगे कहती हैं, “उसकी भी देश के लिए पदक जीतने की इच्छा है. मैंने कागजों को जोर से छीना और जकड़ा, क्योंकि मैं कभी नहीं चाहती कि उसे पता चले कि इससे ज्यादा बुरी स्थिति क्या हैं. ताहिरा ने आगे यह भी कहा “जिन महिलाओं को मेरा बेटा भी देखता है, उनके साथ गलत व्यवहार किया गया और “चुप रहो” कहा गया.”

https://www.instagram.com/reel/Cs765ytrJVJ/?utm_source=ig_web_button_share_sheet&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

सपोर्ट करो तो भी विरोध न करो तो भी विरोध :

इसी बीच, पहलवानों के विरोध पर अपनी राय नहीं देने के लिए इंटरनेट पर सेलिब्रिटीज की खिंचाई भी की जा रही है. नेटिज़ेंस ने बताया कि जब सेलेब्स ने देश के लिए पदक जीते थे, तब सेलेब्स ने पोस्ट किए थे, और फैंस का काफी प्यार भी मिला था. अब जब पहलवानों को उनके समर्थन की जरूरत है तो कोई साथ नहीं दे रहा, हालांकि कुछ सिलेबस ने नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन पहलवानों पर दिल्ली पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा की थी.

स्वरा भास्कर ने भी पहलवानों के समर्थन में किया था ट्विटर पर पोस्ट :

स्वरा भास्कर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “शर्मनाक है कि हमारे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को यौन उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर विरोध करने के लिए मजबूर किया जाता है, लेकिन आरोपी भाजपा सांसद को लगातार सरकार द्वारा बचाया जा रहा है। बर्खास्त करें और बृजभूषण सिंह की जांच करें.”https://twitter.com/ReallySwara/status/1651847495960461312?s=20

ये भी पढ़े : झारखंड दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, CM हेमंत से मांगा सहयोग

ये भी पढ़े : दुमका के मजदुर की बेंगलुरु में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

ये भी पढ़े : मशहूर भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को छपरा में हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली

ये भी पढ़े : पहलवानों के समर्थन में किसान संगठनों का महापंचायत, सोनीपत में 4 जून को होगा कार्यक्रम

ये भी पढ़े : मणिपुर हिंसा : हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन होगा : अमित शाह