बीजेपी पर बंधु का वार… ‘कोर्ट को भी ये कर देते हैं गुमराह’

रांची: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने नियोजन नीति को लेकर बीजेपी के सदन में हंगामे और 60-40 के आरोपों पर पलटवार किया है. इटकी प्रखंड में कांग्रेस संगठन की बैठक के दौरान उन्होंने बीजेपी को नियुक्ति विरोधी बताया और कहा जब जब सरकार नियोजन की दिशा में बढ़ती है इनके पेट में दर्द होने लगता है, और किसी ना किसी बहाने बीजेपी युवाओं के नियोजन में अड़ंगा डाल देती है. कोर्ट को भी गलत जानकारी देकर बीजेपी गुमराह करती है. उन्होंने कहा की नई नियोजन नीति में 60 प्रतिशत पूरी तरह झारखंड वालों के लिये है, हो सकता है 40 प्रतिशत में भी स्थानीयों को ही तरजीह दी जाए ये सरकार पर निर्भर है. 1932 के खतियान को उन्होनें एक बार फिर झारखंड की पहचान बताया उन्होंने बीजेपी विधायकदल के नेता बाबूलाल पर भी निशाना साधा और कहा की 1932 की मांग वालों पर गोली किसने चलवाई थी सबको पता है. उस घटना ने हमारे 6 लोगों को खोया है. बीजेपी को इसे भी याद रखना चाहिये.

केंद्रीय जांच एजेंसियों से डराती है बीजेपी

बंधु तिर्की ने देशभर में बीजेपी विरोधी पार्टियों से जुड़े नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की हो रही कार्रवाई पर भी सवाल उठाए, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा हर चुनाव से पहले बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर अपने विरोधियों को डराती है. इन्हें पता है कि 2024 में जनता की अदालत में इन्हें नकार दिया जाएगा इसलिए बीजेपी वाले हर तरह के हथकंडे अपनाते हैं अगलो लोकसभा और विधानसभा चुनाव तक ऐसे ही केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल होता रहेगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में बिछेगा सड़कों का जाल, अगले 6 महीने शिलान्यास ही शिलान्यास

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This