Jammu-Kashmir : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, पकड़ा हथियारों का जखीरा

जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. ‌आतंकियों के बड़े प्रयास को भारतीय सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है. ‌दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी (LOC) के नजदीक जवानों ने हथियार एवं मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों के पास से हथियारों की खेप बरामद की गई है जिसमें हेरोइन के भी 20 पैकेट बरामद हुए हैं.

तीन आतंकी गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने तस्करी कर रहे तीन आतंकियों को भी गिरफ्तार किया है और आतंकियों के साथ गोलीबारी भी हुई जिसमें एक आतंकी घायल हो गया. बता दें कि सेना ने संदिग्ध गतिविधि देखकर उन्हें रोकने की कोशिश की थी जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

https://twitter.com/TheYouthPlus/status/1663761879888691200?t=stPm6zhoYX9OB2x0TFJzcg&s=08

बरामद हुए मादक पदार्थों और हथियारों की खेप

सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान मादक पदार्थों एवं हथियारों की खेप बरामद हुई है जिसमें पिस्तौल, ग्रेनेड, प्रेशर कुकर में रखा हुआ आईईडी और 20 पैकेट हेरोइन शामिल है. ‌ बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी पाकिस्तान यानि की सीमा पार से भारत में हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी करना चाहते थे, मगर भारत की सेना ने आतंकियों की इस नापाक साजिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया.

 

ये भी पढ़े :  रांची में सामने आया ‘लव जिहाद’ का मामला ! पीड़िता ने सीएम हेमंत सोरेन से लगाई मदद की गुहार

ये भी पढ़े : पीएम मोदी पर जेएमएम का वार ‘अंदर लोकतंत्र का पाठ और बाहर बेटियों पर अत्याचार’

ये भी पढ़े : दिल्ली में ‘डेंजरस इश्क’ प्रेमी ने प्रेमिका को 25 बार मारा चाकू, पत्थर से कुचलता रहा सिर, आरोपी अरेस्ट

ये भी पढ़े :  पीएम मोदी संग मंच शेयर करना हरिवंश को पड़ सकता है महंगा, जेडीयू ने दिये कार्रवाई के संकेत

ये भी पढ़े : राहुल गांधी को मिला सामान्य पासपोर्ट, अमेरिका के लिए होंगे रवाना, कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग