रांची की सड़कों पर कैंडल मार्च, शौर्य के हत्यारे को फांसी की मांग

रांची: ललगुटवा में अपहरण के बाद 8 साल के बच्चे शौर्य की हत्या मामले में आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर परिजन, कई संगठन और स्कूली छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला. बता दें कि मंगलवार को नगड़ी थाना क्षेत्र के ललगुटवा तालाब से एक आठ वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने इस बच्चे के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. शौर्य की हत्या करने वाला संजू पांडा उसका किराएदार रह चुका है. जो कोडरमा का रहने वाला है. शौर्य के घर में वह बतौर किराएदार अपने दीदी-जीजा के साथ रहता था. बाद में वह उनसे अलग होकर पंडरा में रहने लगा था. यहां वह गलत संगत में पड़ गया उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था. इसी कर्ज को चुकाने के लिए उसमें शौर्य के अपहरण की साजिश रची थी. लेकिन शौर्य के पिता से फिरौती की रकम मांगने से पहले ही उसने उसकी हत्या कर दी.

कैसे हुई थी शौर्य की हत्या ?

संजू पांडा ने शौर्य का अपहरण करने से पहले कई दिनों तक उसकी रेकी की थी. इस दौरान उसने देखा था कि शौर्य हर शाम कुछ न कुछ खरीदने के लिए दुकान की तरफ जाता है. तीन मार्च को भी उसने वही किया था. इस बीच दुकान के पास ही संजू पांडा कार के साथ खड़ा था. यहां शौर्य को देखकर उसने उसे बुलाया और बातचीत की. शौर्य के हाथ में चिप्स का पैकेट था, संजू ने उससे चिप्स लेकर खाया भी. इसके बाद उसका अपहरण कर ले जाने लगा. इस बीच शौर्य हल्ला मचाने लगा, तब संजू को समझ में नहीं आया कि क्या किया जाए. इसी दौरान उसने उसकी हत्या कर दी और तालाब के पास शव को फेंक कर कोडरमा भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से काम किया और हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This