LGBT कम्युनिटी के समर्थन में कांग्रेस? Pride Month को लेकर किया ट्वीट

LGBT कम्युनिटी का प्राइड मंथ चल रहा है. एलजीबीटी कम्युनिटी के लोग जून के महीने को प्राइड मंच के तौर पर मनाते हैं और जून का महीना उनके अधिकारों की लड़ाई को समर्पित होता है. एलजीबीटी कम्युनिटी के प्राइड मंथ लेकर कांग्रेस के द्वारा भी एक ट्वीट किया गया है. Pride Month के महीने पर कांग्रेस के द्वारा ट्वीट करके लिखा गया है कि प्यार सभी को जोड़ता है.

35 Best Pride Month and LGBTQ+ Quotes and Caption Ideas

सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है मामला

एक ओर जहां पूरे देश में समलैंगिक विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस एलजीबीटी कम्युनिटी के प्राइड मंथ को लेकर ट्वीट कर रही है. कांग्रेस में इंग्लिश में ट्वीट किया जिसमें लिखा है कि प्रेम समानता और स्वीकृति का उत्सव मनाने के लिए गर्व से खड़े हो. अब ऐसे में कांग्रेस का यह ट्वीट काफी सवाल खड़े करता है कि क्या एलजीबीटी कम्युनिटी को कांग्रेस का समर्थन मिल रहा है?

https://twitter.com/INCIndia/status/1664071975680245760?s=20

राजस्थान सरकार ने किया था विरोध

समलैंगिक विवाह का राजस्थान सरकार ने विरोध किया था. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत ने कहा था कि यदि समलैंगिक विवाह को मान्यता दे दी जाती है तो इससे सामाजिक व्यवस्था बिगड़ सकती है. इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला अभी तक नहीं आया है और सुनवाई जारी है.

नहीं मिल सकती समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है और इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पर्सनल लॉ कानून में गए बिना समलैंगिक विवाह को मान्यता देना मुश्किल है क्योंकि इससे कई परेशानी आ सकती है. आपको बता दें कि अमेरिका के स्टोनवॉल में दंगों के बाद एलजीबीटी कम्युनिटी ने अपने अधिकारों की लड़ाई शुरू की और अपनी आवाज बुलंद की. अपने अधिकारों की जीत को समर्पित जून का महीना एलजीबीटी समुदाय के लिए प्राइड मंथ कहलाता है.

 

ये भी पढ़े :- MS Dhoni के घुटनों की सर्जरी, IPL मैच के दौरान लगी थी चोट