दुमका के मजदुर की बेंगलुरु में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

दुमका: जिले के एक मजदूर की बेंगलुरु में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मजदूरी करने के लिए मृतक बाबूलाल मरांडी बेंगलुरु गया था. मसलिया प्रखंड के सुग्गापहाड़ी गांव का करने वाला बाबूलाल बेंगलुरु में सरिया का काम कर रहा था.

926,500+ Death Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images - iStock | Funeral, Death icon, Grim reaper

जोखिम भरे काम से मौत की संभावना

परिवार वालों का कहना है कि बेंगलुरु में सरिया का काम करने के दौरान बाबूलाल मरांडी की मौत हुई. परिजन आरोप लगा रहे हैं कि काम बहुत ही ज्यादा जोखिम भरा था. मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी नहीं मिली है.

नहीं रखा जाता था सुरक्षा का ख्याल

मृतक बाबूलाल मरांडी का शव एंबुलेंस से उनके गांव आया. मृतक के शव को जितेंद्र मरांडी और जीतलाल एंबुलेंस के माध्यम से गांव लेकर आए. परिजनों का आरोप है कि कामगारों का सही से ध्यान नहीं रखा जाता था और उनकी सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम नहीं था. उन्होंने यह भी बताया कि मजदूरी करने के दौरान अक्सर मजदूरों की मौत की खबर सामने आती है मगर आश्रितों को मुआवजा भी नहीं मिल पाता.

बिना रजिस्ट्रेशन जाते हैं मजदूर

बताया यह भी जा रहा है कि मजदूर बिना रजिस्ट्रेशन के ही काम के लिए बाहर जाते हैं. कागजी प्रक्रिया भी सही तरीके से पूरी नहीं की जाती और यही कारण है कि आश्रितों को मुआवजा भी नहीं मिल पाता. फिलहाल 26 वर्षीय मृतक बाबूलाल मरांडी के शव का ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार कर दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चलेगा.

ये भी पढ़े :- मशहूर भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को छपरा में हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली

ये भी पढ़े :- Rahul Gandhi ने USA में कहा “कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसी सजा मिलेगी”

ये भी पढ़े :- LGBT कम्युनिटी के समर्थन में कांग्रेस? Pride Month को लेकर किया ट्वीट