अचानक विधानसभा पहुंचे गुरुजी, विधायकों से क्या कहा ?

रांची: सूबे की सत्ता पर काबिज झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन अचानक से झारखंड विधानसभा पहुंचे. जहां विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री के कक्ष में उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. गुरुजी ने बजट सत्र के कार्यवाही से संबंधित जानकारियां ली. मौके पर दिशोम गुरु से मिलने के लिये विधायकों का तांता लग गया. मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री हाफिजुल अंसारी, झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो, विधायक इरफान अंसारी, लोबिन हेमब्रम, स्टीफन मरांडी समेत कई विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की आशीर्वाद लिया और उनका हालचाल जाना. बता दें की कुछ दिन पहले ही तबीयत बिगड़ने पर गुरुजी को रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से बेहतर इलाज और रुटीन चेकअप के लिये उन्हें चेन्नई ले जाया गया था. खुद सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी उनके साथ चेन्नई गई थीं. गुरुजी हाल में ही स्वस्थ होकर रांची लौटे हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी पर बंधु का वार… ‘कोर्ट को भी ये कर देते हैं गुमराह’

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This