सदन में फिर गूंजा स्थानीय नीति मामला…’32 की बात करने वाले 23 में आ गए’

रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सदन में एक बार फिर नियोजन नीति का मामला उठा, आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कहा सरकार 1932 की बात कर रही थी लेकिन 32 से ये लोग 23 में आ गए और युवाओं को सपना दिखाकर ठगा जा रहा है. लंबोदर महतो ने कहा कि अभी की नीति से राज्य के युवाओं का भला नहीं होने वाला उन्होंने कहा की अभी की नीति से अगर नियुक्ति हो गई तो फिर आगे 1932 आधारित स्थानीय और नियोजन नीति बनाने का क्या फायदा होगा. उन्होंने कहा की सरकार को पहले 1932 आधारित नीति बनानी चाहिए फिर नियुक्ति की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब देते हुए कहा कि हमने सर्व सहमति से 1932 आधारित स्थानीय और नियोजन नीति बनाकर राज्यपाल को सौंपा था. लेकिन जो अड़चनें आईं वो सबको पता है. ऐसे में नियुक्तियां ना रुके इसको ध्यान में रख कर सरकार ने 2023 की नियोजन नीति बनाई है. जिससे जल्द नियुक्तियों के द्वार खुलेंगे. इस दौरान बीजेपी के विधायक लगातार शोर करते रहे.

सरकार पर बरसे अमर बाउरी

इधर पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने भी नियोजन नीति को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा की ये लोग सपनों के सौदागर बन गए हैं. जोहार यात्रा में फूलों की माला पहनने वालों को अब जनता जूतों की माला पहनाएगी. उन्होंने कहा सरकार को 1932 का जवाब देना होगा, 6-40 का फार्मूला नहीं चलने वाला.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This