



Odisha Train Accident : ओडिशा में दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रेन दुर्घटना में 240 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और लगभग 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल दुर्घटना स्थल पर पहुंचेंगे और घायलों से भी मुलाकात करेंगे.
पीएम मोदी आज करेंगे ओड़िशा का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेल दुर्घटना हादसे के शिकार हुए घायलों से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी हादसे वाली जगह पर जाएंगे और फिर उसके बाद बालेश्वर सदर अस्पताल एवं कटक एबीसी मेडिकल विजिट करेंगे.
https://twitter.com/PMOIndia/status/1664893599861882880?t=vzFIFWcPzkY6Eb6vcOBfHQ&s=08
PM @narendramodi chaired a meeting to take stock of the situation in the wake of the train mishap in Odisha. Aspects relating to rescue, relief and medical attention to those affected were discussed in the review meeting. pic.twitter.com/kZC1ot3ACj
— PMO India (@PMOIndia) June 3, 2023
घटनास्थल पर पहुंचे ओडीशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
भयंकर रेल हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है. रेल मंत्री ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर NDRF और SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है.
आपस में टकराई तीन ट्रेनें !
बताया जा रहा है कि बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस टकरा गई. बहानगा स्टेशन पर शाम करीब 7:20 पर यह दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में 240 से अधिक लोगों के मौत की खबर आ रही है और 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बचाव कार्य तेजी से जारी है. बता दें कि इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि ट्रेनों के 12 कोच पटरी से उतर आए.
ये भी पढ़े :- टीसीएस ION अपने कमिटमेंट की बदौलत डिजिटल एग्जाम लेने में रहा है अग्रणी : गोपाल कृष्ण
ये भी पढ़े :- सिद्धू कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी में अवैध बहाली का मामला, छात्रों का हंगामा
ये भी पढ़े :- पहलवानों के समर्थन में आई आयुष्मान खुराना की Wife, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
ये भी पढ़े :- Job Alert : JPSC लेकर आया नौकरी का अवसर, ऐसे करें आवेदन
ये भी पढ़े :- झारखंड दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, CM हेमंत से मांगा सहयोग