



बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की सगाई हो गई है. खबर आ रही है कि अब जल्दी ही दोनों सात फेरे लेने वाले हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनों ने अपना वेडिंग डेस्टिनेशन (Wedding Destination) भी चुन लिया है. दोनों ही के परिवार वाले रॉयल वेडिंग (Royal Wedding) प्लान कर रहे हैं और इसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है.
राजस्थान में हो सकती है राघव-परिणीति की शाही शादी
खबरों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) राजस्थान में एक दूसरे के साथ सात फेरे ले सकते हैं. उदयपुर या फिर जयपुर के किसी शानदार पैलेस में दोनों की शादी हो सकती है. बताया जा रहा है परिणीति कुछ दिनों पहले वेडिंग का वेन्यू देखने के लिए भी पहुंची थी. राघव चड्ढा भी इस दौरान परिणीति के साथ मौजूद थे.
https://www.instagram.com/reel/Cs3t19LME4g/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
अक्टूबर या साल के अंत में हो सकती है शादी
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा साल के आखिर में या फिर अक्टूबर के महीने में शादी कर सकते हैं. फिलहाल अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि साल के अंत तक दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
13 मई को हुई थी सगाई
राघव परिणिति कि दिल्ली के कपूरथला हाउस में किया मई को सगाई हुई थी. सगाई के दौरान बॉलीवुड और राजनीति जगत से जुड़े लोग शामिल हुए थे. अपनी सगाई में राग और परिणीति ने बेहद सिंपल मगर सोबर लुक रखा था. दोनों के बीच की ट्यूनिंग देखने लायक थी.
ये भी पढ़े :- Ranchi में ‘लव जिहाद’ का मामला ! पीड़िता ने सीएम हेमंत सोरेन से मांगी मदद
ये भी पढ़े :- Jammu-Kashmir : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, पकड़ा हथियारों का जखीरा
ये भी पढ़े :- पहलवानों के समर्थन में किसान संगठनों का महापंचायत, सोनीपत में 4 जून को होगा कार्यक्रम